धारटीधार की विभिन्न सड़कों के सुधार व पक्का करने पर 37 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी है जिसमें से जमटा- महीपुर -बेचड़ का बाग सड़क के सुधार व पक्का करने पर साढ़े 14 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है । इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र की चार सडको की 19 करोड़ की डीपीआर तैयार करके सरकार को स्वीकृति हेतू भेजी गई है ।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज नाहन के समीप जमटा, निहली-घीड़ा, पंजाहल में जन समस्याओं के निवारण हेतू आयोजित शिविर में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए दी ।
उन्होने कहा कि धारटीधार क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी उपेक्षित रहा है तथा इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । उन्होने कहा कि सड़के पहाड़ी क्षेत्र की भाग्य रेखाऐं है और सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है ।
उन्होने जानकारी दी कि विधायक प्राथमिकता के अन्तर्गत तीन सड़के धीड़ा- मोरीयो-नडाली-नियोण-नूंह सड़क के निर्माण के लिए चार करोड़ तथा जमटा- कतयाड़- नगोली सड़क को पक्का करने के लिए दो करोड़ 30 लाख और पंजाहल-चहई- महरोग -धेड़ा सड़क को पक्का करने के लिए दो करोड़ 70 लाख की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति हेतू सरकार को भेजी गई है । इसके अतिरिक्त 22 किमी लंबी कनयोगघाट-शेर-रेशला- -सिंयु-पुडला-बेंदली-सेरपनोणा के निर्माण के लिए दस करोड़ की डीपीआर को इस वित के अंत तक तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए ।
डॉ बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अर्न्तगत जमटा-नौणी सड़क के सुधार व पक्का करने की टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है जिस पर दो करोड़ की राशि व्यय की जाएगी । इसके अतिरिक्त जमटा -बिरला सड़क की टायरिंग के लिए 65 लाख की राशि स्वीकृति की गई है तथा शीघ्र ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । उन्होने लोगों से आग्रह किया कि जिन सड़कों के निर्माण में निजी भूमि आ रही है ऐसे मामलों में लोग शीघ्र अनापति प्रमाण पत्र लोक निर्माण विभाग को सौप दें ताकि सड़कों के निर्माण कार्य में कोई रूकावट उत्पन्न न हो ।
उन्होने बताया कि धारटीधार क्षेत्र में गर्मियों में पानी की समस्या से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएगें जिसके लिए आईपीएच विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए है । उन्होने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमटा बाजार में मकानों के उपर से गुजरने वाली विद्युत लाईनों को शीघ्र बदला जाए ताकि बिजली की नंगी तारों से किसी जान माल का नुकसान न हो । उन्होने डाकियों में उच्च शक्ति के विद्युत ट्रांस्फार्मर स्ािापित करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि इस क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
ग्राम पंचायत नौणी जमटा के प्रधान नरेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वाागत किया और पंचायत की समस्याओं बारे अवगत करवाया । उन्होने विधानसभा अध्यक्ष को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, जिप सदस्य विनय गुप्ता और मनीष चौहान, स्थानीय ग्राम पंचायत के उप प्रधान जगमोहन ठाकुर, बीडीसी सदस्य भीम सिंह ठाकुर, निहली-धीड़ा के प्रधान बाबूराम, प्रधान ग्राम पंचायत पंजाहल सुनिता ठाकुर और उप प्रधान राजेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायतीराज के पदाधिकारी उपस्थित थे ।