( अनिलछांगू ) जयसिंहपुर उपमण्डल के तहत बाबा बालकरूपी मन्दिर में मत्था टेकने आए ऊना के बाथड़ी गांव के दो सगे भाइयों की आज सुबह न्यूगल नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक अरूण 23 साल व सुनील 21 साल पुत्र रमेश गांव बाथड़ी हरोली ऊना निवासी देर रात रिश्तेदारों व परिजनों सहित बालकरूपी मंदिर में माथा टेकने आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरोली के बाथड़ी गांव से शुक्रवार रात को श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रक में सवार होकर बाबा बालकरूपी पहुंचा था । आज सुबह 6 बजे के करीब सभी लोग न्यूगल नदी के किनारे हाथ मुंह धोने और नहाने न्यूगल चले गए।इसी दौरान नदी के किनारे नहा रहे एक युवक अरुण पुत्र रमेश चंद का पांव फिसल गया और वो गहरे पानी मे चला गया ।
उसे गहरे पानी मे जाता देख वहीं मौजूद उसके सगे भाई सुनील ने उसे बचाने के लिए पानी मे छलांग लगा दी लेकिन भाई को बचाने के बजाए वो भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख आस पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया । शोर सुन कर कुछ लोग पानी मे उतरे लेकिन जब उन दोनों को बाहर निकाला तो दोनों मृत थे। लम्बागांव पुलिस के ए एस आई नन्द लाल ने बताया कि दोनों लाशों को कब्जे में ले कर मामला दर्ज कर लिया गया है।प्रसासन की तरफ से नायव तहसीलदार आलमपुर ने मौके पर पहुंच कर युवकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार की सहायता राशी प्रदान की गई जिसकी पुष्टि एसडीएम अश्वनी सूद ने की