( जसवीर सिंह हंस ) नाहन के समीप शभूवाला से लापता नाबालिग घर लौट आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग किसी के साथ गाडी में मुंबई घूमने चला गया था, जहां से वह खुद ही घर वापस आ गया। नाहन के शभूवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनकला पंचायत से 18 अप्रैल को एक नाबालिग अजय अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस थाना नाहन में अपने बेटे की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई थी। लापता नाबालिग के पिता रामगोपाल ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा अजय कुमार बीते बुधवार को घर से बाल कटवाने निकला था, जोकि वापस नहीं लौटा।
काफी देर तक घर ना लौटने पर जब उन्होंने पास के हेयर ड्रेसर की दुकान पर उसके बारे पूछा तो उन्हें पता लगा कि उनका बेटा वहां आया ही नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों से भी अजय बारे पूछा, लेकिन उसका कोई सुराग मिला। करीब चार दिन बाद लापता हुआ अजय स्वयं ही सकुशल शनिवार देर रात को करीब 10 बजे अपने घर वापस लौट आया है, जिसके बाद उसके परिजनों में खुशी की लहर है। उधर लापता नाबालिग के सकुशल घर लौटने की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शनिवार रात को नाबालिग अपने आप ही घर लौट आया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।