संगड़ाह क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला पेश आया है। चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर की टीम ने पुलिस थाना संगड़ाह में नाबालिक युवती के माता-पिता के साथ आकर थाना में मामला दर्ज करवाया। चाइल्डलाइन टीम के सदस्यों ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन के फोन नंबर 1098 पर उन्हें सूचना मिली थी कि संगड़ाह क्षेत्र में एक नाबालिक गर्भवती हुई है।
जिसकी छानबीन के लिए यह वीरवार को क्षेत्र में गए। वहां पर उन्होंने नाबालिक से बात की, तो उसने बताया कि गुलशन कुमार पुत्र दौलतराम उसे 17 जून को इसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। उसने 3 महीने तक इसे अपने घर में रखा। इस दौरान कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाएं। जिसके चलते नाबालिक गर्भवती हो गई। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है।
शुक्रवार को जब चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर विनीता ठाकुर संगड़ाह क्षेत्र की नाबालिक के कोर्ट में 164 के बयान करवा कर पुलिस थाना संगड़ाह की टीम के साथ वापिस आ रही थी। तो इसी दौरान पुलिस थाना संगड़ाह के एएसआई ने चाइल्ड लाइन की काउंसलर विनीता ठाकुर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दुव्र्यवहार किया। साथ ही उसे गाड़ी से भी नीचे उतार दिया। जब चाइल्ड लाइन की काउंसलर इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेंद्र ठाकुर के पास गए, तो उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।