प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू ने गत सांय नई दिल्ली में कुवैत के राजदूत जसीम प् अल-नज़ीम के साथ मुलाकात की तथा उन्होंने 26 व 27 सितम्बर, 2019 को धर्मशाला में प्रस्तावित ‘ग्लोबल इंवेस्टर मीट’ से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राजदूत को इस प्रस्तावित ‘इंवेस्टर मीट’ के बारे में अवगत करवाया तथा उन्हें अपने देश के व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल के साथ इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने दूतावास से कुवैत की प्रमुख निजी और सार्वजनिक कम्पनियां से हिमाचल में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
प्रधान आवासीय आयुक्त ने उन्हें सूचित किया कि राज्य सरकार प्रदेश में अधोसंरचना के विस्तार तथा बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, स्वास्थ्य देखभाल एंड वेलनेस केन्द्र, शहरी विकास तथा आवास, आईटी, इलैक्ट्रॉनिक और फार्मास्यूटिकल आदि क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। प्रदेश सरकार कुवैत को इन क्षेत्रों में निवेश के लिए एक अग्रणी भागीदार के रूप में देख रही है। राजदूत ने कहा कि कुवैत भी हिमाचल प्रदेश के साथ सांझेदारी के लिए तत्पर है तथा इस प्रदेश में बुनियादी ढांचे और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश करने का इच्छुक है । उन्होंने शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की इच्छा व्यक्त की।