विकास खंड नादौन की बड़ा गांव निवासी शीला देवी पत्नी स्व. प्रकाश चंद के स्वाइन फलू से ग्रसित होने पर टांडा अस्पताल में दम तोडऩे के बाद नादौन अस्पताल में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को घर पर शीला देवी की तबीयत ज्यादा बिगडऩे के कारण उन्हें नादौन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परंतु उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें टांडा रैफर कर दिया। जहां मंगलवार देर सांय उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं महिला को इस संक्रमण का पता चलते ही एहतियातन नादौन अस्पताल के स्टाफ तथा चिकित्सकों को भी संक्रमण से बचाव के लिए दवाई खिलाई गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ा क्षेत्र में महिला के परिजनों तथा उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों को भी दवाई खिलाई गई है। नादौन अस्पताल में स्टाफ पूरा एहतियात बरत रहा है।
इस संबंध में खंड चिकित्साधिकारी डा. अशोक कौशल ने बताया कि महिला के परिजनों तथा आसपास रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौका पर जा कर दवाई खिलाई है इसके अलावा नादौन अस्पताल में भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर खांसी जुकाम ज्यादा दिनों तक रहे तो इसे हल्के में ना लें और पूरी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि बार बार हाथ धोना चाहिए और अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें।