इसी महीने शुरू हो रहे सेब सीजन के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज कार्यवाहक उपायुक्त विवेक चंदेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि फोर लेनिंग के काम में लगी कंपनियां और लोक निर्माण विभाग सेब सीजन और बरसात के चलते चयनित स्थानों पर अपनी मशीनरी हर समय तैयार रखेंगे ताकि आवाजाही को तुरंत बहाल किया जा सके। कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि सेब सीजन के दौरान विशेषकर ट्रेफिक डायवर्जन को लेकर भी आदेश जल्द जारी किए जा रहे हैं ताकि उसी के अनुरूप ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे।
उन्होंने निर्माण कंपनियों के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए की ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर तय किए गए स्थानों पर चेतावनी और एडवाइजरी बोर्ड भी स्थापित किए जाएं ताकि वाहन चालकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। विवेक चंदेल ने निर्देश ये निर्देश भी दिए कि निर्माण कंपनियां और लोक निर्माण विभाग इस अवधि में त्वरित टीमों का भी गठन करें ताकि मलबा हटाने के कार्य को तुरंत अंजाम दिया जा सके। उन्होंने कंपनियों को यह भी कहा कि रात के समय मलबा हटाने के लिए लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाए ताकि यथासंभव तरीके से रात को भी वाहनों की आवाजाही सुचारू रहे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा और सहायक आयुक्त भानु गुप्ता के अलावा निर्माण कंपनियों और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर भी मौजूद रहे।