सेना में भर्ती करवाने के लिए पैसे लेने वाले दलालों से सावधान रहें- कर्नल एन. सतीश कुमार

निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल एन. सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर के युवाओं के लिए 12 जनवरी से 22 जनवरी, 2019 तक इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।  दी।  उन्होंने बताया कि सेना भर्ती के लिए स्टाफ की नियुक्ति अलग-अलग जगह से होती है और भर्ती की पूरी प्रक्रियाएं पूर्ण रूप से कम्पयूटरीकृत होती है। उन्होंने भर्ती से ईच्छुक उम्मीदवारों से आहवान किया है कि सेना में भर्ती करवाने के लिए पैसे लेने वाले दलालों से सावधान रहें

उन्होंने कहा कि सेना में भती्र एक मुफत सेवा है, जिसके लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार गलत कार्यवाही में लिप्त पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत/सूचना तुरन्त पुलिस अथवा भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर से करें। उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार भर्ती होगा वह सिर्फ अपनी मेहनत और काबिलियत से होगा।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!