सैंज घाटी के शेंशर में भारी बारिश से अफरा.तफरी का माहौल बना। रात के समय जहां लोगों के घरों में पानी घुस आया वहीं एक घराट भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया। भारी बरसात के चलते जहां सड़क मार्ग प्रभावित हो रहे हैं वहीं भूस्खलन और नदी नालों में बाढ़ की स्तिथि उतपन्न हो रही है। रविवार रात को हुई तेज बारिश से शेंशर के मझिना गांव में एक मकान में पानी घुस जाने से आधी रात को परिवार को भाग कर जान बचानी पड़ी।
मूसलाधार बारिश से नाले में पानी बढ़ जाने से एक घराट के बह गया है। ग्रामीण आलम चंद ने बताया कि सड़क में पानी निकासी की नाली न होने के कारण सारी पानी मकान के कमरों के अंदर आ गया जिसके कारण परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं जंगला गांव निवासी ठाकर दास का घराट भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन के चलते न्यूली शेंशर तलियारा सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। इन दिनों लोगों द्वारा फल-सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने का कार्य जोरों चलाया गया है लेकिन सड़क बंद होनेसे ग्रामीण अपने उत्पादों को मंडी तक न पहुंंचा पा रहे हैं तथा उन्हेंलाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में डंगा न लगने के कारण भूमि कटाव से उनके खेत पूरी तरह से नष्ट हो गये है। ग्रमीणों का कहना है कि बरसात में हर साल उनकी सड़क बंद रहने से सेब व टमाटर की फसलें खेतों में ही सड़ जाती है। रविवार रात हुई भारी बारिश ने फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। उधर नायव तहसीलदार सैंज कर्म सिंह ने बताया कि ज्यादा नुकसान की सूचना नहीं है और कानूनगो सैंज को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे विस्तृत रूप से उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।