बिलासपुर के लिए यह अत्यन्त गौरव की बात है की यहां विक्टोरिया क्रास, परमवीर चक्र और जाॅर्ज क्रास प्राप्त करने वाले वीर बहादुर सपूतों ने जन्म लिया है। अखंड भारत की रक्षा के लिए सीमाओं पर अपने कत्तव्र्यों को निभाते-2 सीनों पर गोलियां खाकर वीरगति प्राप्त करने वाले वीर शहीदों को सम्मान व श्रद्धांजलि अर्पित करने के उदेश्य से अब बिलासपुर के शहीद स्मारक को भव्य व आकर्षक स्वरूप में परिवर्तित किया जाएगा।
शहीद स्मारक के पूर्ननिर्माण की रूपरेखा को तैयार किए जाने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीदों की शाहदत का कर्ज़ चुकाने के लिए “एक ईंट शहीद के नाम” अभियान को अब अमलीजामा पहनाने के लिए दस्तावेज़ी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के निर्माण कार्य को पूर्व सैन्य अधिकारियों, सैनिकों व आमजन के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए एक सप्ताह के भीतर योजना कार्यन्वयन समिति का गठन किया जाएगा जिसमें स्वेच्छा से कार्य करने वाले अनुभवी लोगों की सेवाएं ली जाएगी ताकि आपसी सामजस्य और सहयोग से एक विराट स्मारक की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि यह समिति नियम व निर्माण कार्य के कार्यन्वयन की सम्पूर्ण योजना का निर्धारण करेंगी।
उपायुक्त ने जानकरी देते हुए बताया कि शहीद स्मारक पर निर्माण किए जाने वाले नए स्वरूप की डिज़ाईंनिग की जा चुकी है। अब इसे आमजन की सहभागिता से अमलीज़ामा पहनाकर निर्धारित अवधि में पूरा करने के प्रयास किए जाएगंे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद स्मारक में लोगों व पर्यटकों की आमद बढ़ाने के उदेश्य से लाईट एंड साउंड शो के अतिरिक्त प्रयास किया जाएगा कि युद्ध के समय प्रयुक्त किए गए प्राचीन अस्त्र, शस्त्रों व एयर क्राफट, हेलीकाॅपटर, तोपों इत्यादि को भी यहां प्रर्दशन के लिए स्थापित किया जा सकें।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक निर्माण के लिए कोई भी नागरिक राष्ट्र भक्ति के इस महायज्ञ में अपनी आहूतियां अर्पित करके शहीदों के बलिदान को सम्मान देने की दृष्टि से “एक ईंट शहीद के नाम” भेंट कर सकता है। उन्होंने कहा कि निर्माण के लिए किसी भी व्यक्ति से नकद राशि नही ली जाएगी तथा भवन निर्माण सामग्री के संग्रहण के लिए खण्ड व ज़िला स्तर पर व्यवस्थाएं करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी (ना) प्रियंका वर्मा, उपनिदेश्क सैनिक कल्याण वोर्ड सुशील कौन्डल, अधिषाशी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कृष्ण कांत चैहान, सेवानिर्वित मेज़र लेख राम, कैप्टन बालक राम, एच कैप्टन सुरेन्द्र सिंह, एच कैप्टन बी.आर शर्मा, पूर्व सुवेदार प्रकाश चंद, ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल के अतिरिक्त ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों से आए पूर्व सैन्य अधिकारी व सैनिक बैठक में शामिल रहे।