(जसवीर सिंह हंस ) एक बार फिर चोर पुलिस पर भारी पड़ते हुए दिख रहे रहे है | जी हा कल एक बार फिर दी दिहाड़े ही चोरो ने पुलिस को चुनोती देते हुए एक घर में सेंधमारी कर दी व लाखो की नकदी व सोने के जेवरात लेकर फ्र्रार हो गये | जबकि पुलिस स्टेशन से शाम को चार पुलिस कर्मी मोके पर पहुचे व माकन मालिक को एक प्रार्थना पत्र लिखकर पुलिस स्टेशन में देने के बोलकर चलते बने | यहाँ तक की जिले व शहर के आला अधिकारी को इसकी सुचना तक नहीं दी गयी | सुबह मीडिया द्वारा चोरी की सुचना मिलने पर अधिकारी हेरान हो गये |
मिली जानकारी के अनुसार हरि ओम बक्शी जो की शमशेर पुर में अलग स्कूल यूनिफार्म के नाम से अपनी दुकान चलाते है कल दिन व उनके परिवार दुकान पर व्यस्त था तो उनके घर पर जो की बीबी जीत कौर स्कूल के सामने स्थित है में किसी ने घर के दरवाजे छेनी व हथोड़े के साथ तोड़कर उनके सारे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया | जानकरी देते हुए हरी ओम की पत्नी ने बताया की उनके अलमारी में रहे करीब डेढ़ लाख रुपए व दो सोने के किटी सेट, एक सोने की चैन, एक सोने की बाली व एक सोने के टॉप्स चोरी हुए है |
आखिर क्यों पुलिस अधिकारियो को खबर नहीं ?
उन्हने बताया की देर शाम एक पुलिस वाले अधिकारी सरदारजी व उनके साथ तीन अन्य पुलिस वाले आये थे व मोका देखकर बोले पुलिस स्टेशन में आकर बात करो व कोई रिपोर्ट नहीं लिखकर गये | वही आज सुबह पुलिस वाले चोरी की खबर अधिकारियो तक पहुचने के बाद मालिक की दुकान पर उनका नाम पता पूछने पहुचे हुए थे | इससे पहले भी पुलिस पर काफी आरोप है कही अधिकारिओ को चोरियों की खबर न देने में भी कोई साजिश तो नहीं है ये भी जाँच का विषय है वही कल रात के जाँच अधिकारी व पुलिस कर्मी भी सवालो के घेरे में आते दिख रहे है | सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने कहा की वो मामले की जाँच करवा रही है |