पांवटा साहिब : स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ छात्राओ ने लगाये गंभीर आरोप , बयान दर्ज |

संगीन हैं आरोप ## चाईल्ड लाइन ने उपनिदेशक को सुपुर्द की रिपोर्ट ## कईयों के सिल गए हैं होंठ।

उपमंडल की निहालगढ़ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रिंसीपल के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगे हैं। मामला गंभीर होने की वजह से बाल कल्याण कमेटी व चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रहे हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक उच्चशिक्षा विभाग के कार्यालय में वीरवार शाम इस बाबत रिपोर्ट पहुंच गई है।

You may also likePosts

क्या हैं आरोप..

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रधानाचार्य उनके साथ नियमित तौर पर अश्लील हरकतें करते रहे हैं। यहां तक की अतरंग वस्त्रों के कलर भी पूछते थे। वहीं लडक़ों ने मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला इस वजह से अधिक संवेदनशील हो गया है क्योंकि धर्म विशेष की लड़कियों से अश्लीलता की जा रही थी। साथ ही धर्म विशेष के आधार पर ही लडक़ों की पिटाई की जाती थी। मिली जानकारी के मुताबिक चाइल्ड लाइन ने इस मामले की शिकायत मिलने पर जांच की है। इस दौरान पीडि़त छात्र व छात्राओं के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। चाइल्ड लाइन की समन्वयक वीना शर्मा का मोबाइल शाम से ही स्विच्ड ऑफ है। वहीं चाइल्ड वैलफेयर कमेटी की विजय श्री ने कहा कि मामला उन तक नहीं पहुंचा है। वहीं बाल कल्याण से जुड़ी एनजीओ के कुलदीप वर्मा का भी फोन बंद मिला। मामला संगीन होने के बावजूद इसे पुलिस के हवाले क्यों नहीं किया गया है। इस बारे तर्क दिया गया है कि शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अपने स्तर पर जांच करवाएंगे। अगर सच्चाई मिलती है तो मामला पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।

क्या बोली जिला कार्यक्रम अधिकारी..

जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडी) ईरा तनवर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े अधिक तथ्य वह फिलहाल मीडिया से साझा नहीं कर सकती हंै, क्योंकि केवल आरोप ही हैं। बहरहाल उन्होंने यह भी माना कि पूरी रिपोर्ट उच्चशिक्षा विभाग के निदेशक को भेज दी गई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!