पावंटा साहिब के वरिष्ठ पत्रकार श्याल लाल पुंडीर को हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस (संबद्व एनयूजे इंडिया) की राज्य मीडीया प्रभारी कमान सौंपी गई है। वह शिमला के पत्रकार रहे अजय बनयाल का स्थान लेंगे जो कि अब सरकारी सेवा में चले गए हैं। प्रदेश महामंत्री रुप किशोर ठाकुर ने बताया कि संगठन के कार्यों में दिन प्रतिदिन उत्तरोतर वृद्वि हो रही है जिसके तहत मीडीया प्रभारी का बहुत ज्यादा अहम रोल रहता है। उनकी नियुक्ति एचपीयूजे के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने राष्ट्रीय हाईकमान की सलाह के बाद की है। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रभारी का कार्य सरकार से तालमेल बनाना, संगठन की नीतियों को सदस्यों तक पहुंचाना व पत्रकारों की हितों की आवाज उठाना व किसी सदस्य को धमकी मिलने या हमला होने की स्थिति में सहायता प्रदान करवाना है।
गौरतलब है कि दून प्रेस क्लब पावंटा साहिब के अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर पिछले कई सालो से पत्रकारों के हितो के लिए काम कर है। जब पत्रकारो के खिलाफ अन्याय होता है तो हमेशा खड़े रहते है। श्यामलाल पुंडीर ने जिला सिरमौर नाहन से अमर उजाला में वर्ष 2002 से पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद वर्ष 2005 से दैनिक भास्कर में पांवटा से संवाददाता के तौर पर काम कर रहे है। पत्रकारिता में उनके 17 सालो के अनुभव को देखते हुए उनको राज्य मीडिया प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश सचिव रुप किशोर ठाकुर व सिरमौर के प्रभारी ओमपाल सिंह ने कहा कि जल्दी ही जिला सिरमौर के पत्रकारों की बैठक जिला मुख्यालय नाहन में संगठन की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।