सिरमौर जिला के 39 शराब यूनिटों में से 17 यूनिटों की नीलामी गत दिवस नगर परिषद के सभागार में अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त दक्षिण क्षेत्र हिमाचल प्रदेश श्री हरबंस ब्रसकॉन की अध्यक्षता में 22 करोड़ 99 लाख 35 हजार 397 रूपये में सम्पन्न हुई । जिसमें गत वर्ष के मुकाबले 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
श्री हरबंस ब्रसकॉन ने बताया कि जिला सिरमौर में वित वर्ष 2018-19 के लिए अंग्रेजी तथा देसी शराब की खुदरा दुकानों का आबंटन लाटरी के माध्यम से किया गया जिसमें आबकारी यूनिट-2 कच्चा टैंक एक करोड़ 26 लाख 5531 रूपये में सुनिता रानी के पक्ष में रहा। उन्होंने बताया कि यूनिट पांच सैनवाला एक करोड़ 55 लाख 23 हजार 518 रूपये में रमेश चौहान, यूनिट-6 बर्मापापडी 67 लाख 17 हजार 250 सरिता चौहान, यूनिट-7 खैरी 1 करोड़ 83 लाख 71 हजार 990 रूपये में रमेश चौहान, यूनिट-8 कालाअंब दो करोड़ 33 लाख 25 हजार 518 रूपये मंे राजेन्द्र सिंह तथा यूनिट राजगढ 98 लाख 83 हजार 357 रूपये में सोहन ंिसह जबकि यूनिट-15 दिदग 83 लाख 14 हजार 56 रूपये में संजीव कुमार के नाम रहा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आबकारी यूनिट-20 नारग एक करोड़ 51 लाख 44 हजार 222 रूपये में कपिल ठाकुर तथा यूनिट-21 कालाघाट 87 लाख 4 हजार 550 रूपयें में अशोक ठाकुर, यूनिट-22 नैनाटिक्कर एक करोड़ 80 लाख 48 हजार 792 रूपये मंे अश्वनी कुमार गुप्ता, यूनिट-23 गोदपुर 1 करोड़ 20 लाख 54 हजार 599 रूपये में जगवीर सिंह, यूनिट- 26 मिनस (शिलाई) एक करोड़ 38 लाख 77 हजार 495 रूपये में बंसी राम, यूनिट-32 पांवटा साहिब 2 करोड 37 लाख 31 हजार 830 रूपये में अखिलेश जंग, यूनिट-34 गोविन्द घाट 1 करोड 33 लाख 66 हजार 203 रूपये में सुनिता रानी तथा यूनिट-36 रामपुरघाट एक करोड दो लाख 23 हजार 99 रूपये जगबीर सिंह जबकि यूनिट-29 बद्रीपुर 78 लाख 69 हजार 234 रूपये में कमलेश के पक्ष में रही।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर श्री आदित्य नेगी, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त जी0डी0 ठाकुर के अतिरिक्त विभाग के अन्य अधिकारी व निविदादाता भी उपस्थित थे।