शराब के ठेकों पर लग रहे हैं सरेआम काउंटर पैग विभाग सोई नींद जागा

( अनिलछांगू ) नूरपुर सर्कल के कई शराब के ठेकों पर पियक्कड़ों द्वारा  काउंटर पेग  लगाने का मामला प्रकाश में आने के बाद नूरपुर सर्कल के ईटीओ ने हरकत में आकर शुक्रवार को राजा का तालाब तथा रैहन साथ लगते छत्तर शराब के ठेकों पर तैनात करिंदों को ऐसा ना करने की चेतावनी  दी है।

https://youtu.be/Q5UF3K0wvrg

You may also likePosts

ईटीओ ने चेतावनी दी है कि  अगले एक सप्ताह के भीतर यह लोग ना सुधरे तो उन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। यह भी पता चला है कि कई जगहों पर अवैध रूप से अहाते चल रहे हैं जिससे सरकार के राजस्व को भी चूना लग रहा है। मामला सामने आने पर अब अवैध अहातों पर भी कानूनी गाज गिरना तय माना जा रहा है। कुछ लोगों का आरोप है कि राजा का तालाब में मन्दिर के पास ही शराब का ठेका खोल दिया गया है।

मामले के बारे में जव् ईटीओ नूरपुर तजिंदर राणा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त लोगों को एक हफ्ते का समय दे दिया गया है अगर वह एक हफ्ते के भीतर कानूनी शब्दों को पूरा कर लेते हैं तो ठीक है वरना उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा है कि राजा का तालाब में मंदिर के पास जो शराब का ठेका खुला है उसकी जांच करवाई जाएगी इन्होने यह भी कहा कि ठेकों पर काउन्टर पेग लगाने और लगवाने की किसी को भी अनुमति नही है। आदेशों को न मानने वालों के ठेके भी सील किये जा स्कते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!