बिना इंटरव्यू ,बिना नोटिस बोर्ड, बिना SMC अध्यक्ष के बिना ही कर दी भर्ती , विभाग को की शिकायत

बिना इंटरव्यू ,बिना नोटिस बोर्ड, बिना SMC अध्यक्ष के बिना ही कर दी भर्ती एक जे बी टी अध्यापक पर लगे आरोप  दो उमीदवार थे एक को कागज बनाने को कहा कि इंटरव्यू की तारीख निकाली जाएगी नोटिस बोर्ड लगाया जायेगा  परतु दूसरी की भर्ती कर दी | शिलाई विधानसभा के शावगा पंचायत के शमाह गाँव मे बिना इंटरव्यू ही खिचड़ी बनाने वाली कि भर्ती की गई है ये भर्ती 6 तारीख को की गई है और जेबीटी अध्यापक द्वारा की गई है  इस भर्ती में न इंटरव्यू हुवा न नोटिस बोर्ड  लगाया गया सीधी तैनाती कर दी है जबकि SMC के अध्यक्ष को बताना मुमकिन नही समझा ये भर्ती बहुत पहले होनी थी जो किसी कारण वश रद हो गई थी  और  बीच मे आचार सहिंता भी लगी थी  और अब ये भर्ती किसी को बताए बिना 6 तारीख को कर दी और मजे की बात तो ये है की जिसकी शमाह स्कूल में भर्ती हुई है उसको  इनकम के 2 प्रमाण पत्र दिए गए है एक प्रमाण पत्र जो बना है 7/10/17 को 45000 इनकम दर्शाई गई है

और जो दूसरा  इनकम का प्रमाण पत्र बना है 16/10/17 को उसमे  36000 दर्शाई गई है  जबकि भर्ती में इनकम 35000 होनी चाहिए   महिला संगीता देवी ने   शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से अनुरोध किया  है कि  ऐसी भर्ती पर रोक लगाएं और जो ऐसी भर्ती कर रहा है उस पर करवाई की जाए उसे सस्पेंड किया जाये और उनको लगाया जाये जो जायज है गरीब है   अन्यथा लोगो को मजबूरन डीसी से मिलकर करवाई की मांग करनी पड़ेगी  जो वहां पर असल मे  खिचड़ी बनाने वाली लगनी थी उसकी इनकम 35000 से कम होनी चाहिए थी पर पता नही ये लोग कानून को भी किनारे रख रहे है असल मे जो उमीदवार संगीता देवी थी उसका पति भी गुंगा है और इनकम भी 35000 से कम है गुजारा बड़ी मुश्किल से चलाती है |

You may also likePosts

महिला संगीता देवी का आरोप है कि  यहां तो बिना इंटरव्यू की भर्ती की गई है इस फर्जी भर्ती में कोन कोन  सलिप्त है क्या इसमे बीजेपी नेता भी शामिल है या जेबीटी अध्यापक  ने ही अपनी मर्जी से भर्ती की है इस फर्जी  भर्ती की शिकायत कफोटा ब्लॉक शिक्षा विभाग को और  तहसीलदार को की गई  है जिन्होंने उचित  कारवाई का  आश्वाशन दिया है पर देखते है कि ये फर्जी भर्ती आगे क्या मोड़ लेती है या प्रशासन मुक़दर्शन बना  रहता है ये करवाई भी करता है परतु जो असल मे  लगनी थी उसने कहा की अगर मुझे इंसाफ नही मिला तो इसके लिए में डिप्टी डारेक्टर ,व सिरमौर डीसी को इस फर्जी भर्ती से अवगत कराऊंगी ताकि मुझे इंसाफ मिले और ऐसे अध्यापक पर कारवाई हो सके |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!