गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध सरकार व्यय होंगे 7044 करोड़ बोले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

 

( जसवीर सिंह हंस ) गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान शिक्षा के लिए 7044 करोड़ रुपये की बजट राशि का प्रावधान किया गया है। यह विचार आज शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा (रोहड़ू) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये।

You may also likePosts

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में विकास और साक्षरता दर का विस्तार सरकारी विद्यालयांे व शिक्षण संस्थानों के माध्यम से संभव हुआ है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अधिकांश छात्राओं द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने शिक्षा को भौतिकवादी कार्यों की प्राप्ति से अलग राष्ट्र के कार्य के लिए उपयोग में लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने सीमा कालेज की विभिन्न मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक व अन्य रिक्त पदों को जल्दी भरा जाएगा, ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के लिए रूसा के तहत 70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी, इस राशि को संबंधित अधिकारी निर्धारित अवधि में खर्च करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों की अपेक्षा सीमा महाविद्यालय में शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ठता प्राप्त की है, जिसके लिए प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक वर्ग बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर श्री सुरेश भारद्वाज ने नेशनल इंटेग्रेशन कैंप की स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए।राजकीय स्नातकोत्तर सीमा काॅलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद चैहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा काॅलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

उन्होंने कहा कि काॅलेज में समय-समय पर छात्र-छात्राओं के विकास के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है। इस महाविद्यालय के  छात्र समुदाय ही नहीं, बल्कि शिक्षक समुदाय ने भी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश व क्षेत्र के लिए सम्मान अर्जित किया है। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी रोहड़ू श्री बीआर शर्मा, पार्षद नगर निगम शिमला श्री पूर्णमल, नगर पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम, पीटीए अध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला परिषद सदस्य खशधार श्री अरविंद धीमान, किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव श्री संजीव देष्टा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेंद्र धिरटा, भाजपा प्रत्याशी शशि बाला, भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश भ्रांटा, महामंत्री श्री बिजु मेहता, श्री रमेश नेगी, महामंत्री प्रदेश भाजपा श्री प्रदीप रांटा, पीटीए अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री बलवीर चैहान, मंडल प्रवक्ता कुल भूषण हिमालयवी, महासचिव श्री बलदेव रांटा, महामंत्री भाजपा मंडल रोहड़ू विजय मेहता उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!