शिलाई : पांच सालो से चपड़ासी चला रहा है “ आयूर्वेदिक डिसपेंसरी “ नेता जी नहीं ली कोई सुध

 

( जसवीर सिंह हंस ) उप तहसील रोनहाट के तहत गांव जरवा मे 11गांव की आयूर्वेदिक डिसपेंसरी मैं लगभग पांच साल से फोरथ कलास के तहत चल रहा है आज तक कोई भी सरकार यहां डॉक्टर नही भेज सकी है यह पंचायत 11गाँव का केंद्र हैं अगर कोई बिमार होता हैं तो रोनहाट या हरीपुरधार ले कर जाना पड़ता है | जबकि रोनहाट ओर हरीपुरधार मे आधे दिन डाक्टर नही होता हैं लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है लोगो का कहना हैं कि अगर एक महीने के अंदर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होता तो अंदोलन करना पढेगा |

You may also likePosts

इस मामले पर जिला आयुवेदिक अधिकारी मोगटा ने बताया कि जिले में आयुवेदिक डॉक्टर की कमी है इस मामले से सरकार को अवगत करवा दिया गया है |  जल्द ही रिक्त स्थानों पर फार्माशिस्ट व डॉक्टर की तेनाती कर दी जाएगी | पहले ये एरिया रेणुका जी पड़ता था अब ये शिलाई एरिया में आता  है |  इसे बदनसीबी ही कहे कि जब बलदेव तोमर विधायक थे तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी अब जब हर्ष वर्धन चौहान विधायक है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार है  बस परेशान  तो जनता है कि जिस पार्टी का विधायक बनाते है उसके उलट सरकार आ जाती है  |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!