( जसवीर सिंह हंस ) शिलाई उपमंडल के बकरास मे दलित नेता केदार सिंह जिंदान की हत्या कि गयी है Scorpio से कुचले जाने से उसकी हत्या हुई है पुलिसने इस मामले में बकरास पंचायत के उपप्रधान जय प्रकाश पुत्र सूरत सिंह निवासी बकरास शिलाई व गोपाल सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहर सिंह निवासी बकरास शिलाई के खिलाफ आई पी सी कि धारा 302 ,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है | तथा उनसे शिलाई पुलिस स्टेशन में पूछताछ हो रही है |
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार लगभग 12:30 बजे बकरास के निकट एक Scorpio गाड़ी के नीचे कुचले जाने से केदार सिंह इदान की मौत हुई है जिस Scorpio से कुचले जाने पर दलित नेता की मौत हुई है वह स्थानीय पंचायत के उप प्रधान के नाम पंजीकृत है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की खून से लतपत दलित नेता का शव सड़क पर पड़ा था तथा गाड़ी के टायरों से साफ पता चल पा रहा था की इस व्यक्ति की मौत गाड़ी के नीचे आने से हुई है ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी शिलाई पुलिस तथा ASP सिरमौर ने मौके पर पहुंच कर मौका की कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर ले लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा |
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है तथा वाहन Scorpio को भी कब्जे में ले लिया है | उधर शिलाई मंडल के बकरास गाँव में क्यारी गुंडाह निवासी तेजतर्रार नेता केदार सिंह जिन्दांन कि मौत से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना नही हो सकती है यह सोच समझ कर मर्डर किया गया है। जिसकी कोली समाज पावटा इकाई बहुत ही कड़ी शब्दों में विरोध करती है इकाई में आपातकाल बैठक कर यह निर्णय लिया कि शीघ्र ही उनके मौत के कारणों कि सही जाँच कि जाये व अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये ।