शिलाई विधायक श्री बलदेव तोमर जी जनसम्पर्क अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत जरवा जुनली, पनोग और अजरोली का दौरा किया व् जनसमस्या सुनी । बलदेव जी ने केन्द्र सरकार की योजनाए व् उनके लाभ व् प्रदेश सरकार की नाकामियां भी लोगो को बाताई और प्रदेश सरकार पर युवाओ को धोखा देने का आरोप लगाया । बलदेव जी ने विधायक निधि से पक्की वावडी निचला जरवा 50000 रु व साझा प्रांगण हरिजन बस्ती निचला जरवा 150000 रु की घोषणा की । इस बिच कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा ग्राम पंचायत जरवा जुनली के हरिजन बस्ती के 18 परिवारो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा । भाजपा में शमिल हुए परिवार प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व् शिलाई विधायक श्री बलदेव तोमर जी के कार्यशेली से प्रभावीत हो कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा में शामिल परिवार इस प्रकार है श्री केवल राम जी, श्री चेत राम जी, श्री प्रकाश जी, श्री लायक राम जी, श्री बबलू जी, श्री सुरेश जी, श्री सुन्दर सिंह जी, श्री माम राज जी, श्री दलीप सिह जी, श्री कसिया राम जी, श्री मोही राम जी, श्री दलीप सिंह जी, श्री भरत सिंह जी, श्री बारू राम जी, श्री लायक राम जी, श्री धनवीर चौहान जी, श्री गोपाल सिंह जी, श्री रमेश जी