शिलाई विधायक बलदेव तोमर की जनसम्पर्क पद यात्रा लगातार आगे बड़ रही है । विधायक बलदेव तोमर की पद यात्रा ग्राम पंचायत शिरी क्यारी व् झकांडो पंचायत पहुची । बलदेव तोमर का स्वागत बड़े गर्म जोशी के साथ किया । विधायक तोमर ने ग्रामपंचायत झकांडो के नावणा ग्राव में जनसभा को सम्भोधित किया । विधायक बलदेव तोमर केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को विस्तार से लोगो को बताया । उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल को बहुत पैसे दे रही है परन्तु प्रदेश की सरकार उसका सही इस्तेमाल नही कर रही ।
विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा दलितों को डराती रहती थी की भाजपा दलित विरोधी है परन्तु आज वो समझ चुके है कौन उनके साथ है और कौन उनके विरुद्ध है । आज प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है रोज चोरी डकैती लूट पाट हत्या जैसी घटनाए देखने को मिल रही है। प्रदेश के मुख्यमन्त्री कानून व्यवस्था को सुधारने की बजाए पुरे पाँच साल अपनी खुर्सी को बचाने में लगे रहे । विधायक बलदेव तोमर ने बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा । विधायक तोमर ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बन गई है , लेकिन प्रदेश सरकार इसे रोकने के लिए कोई कदम नही उठा पा रही है ।
उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा पर्यटन की अपार सम्भावनाए है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्र में पर्यटन को बढावा दिया जाएगा ताकी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिल सके ।
शिलाई विधानसभा में कांग्रेस को भाजपा सम्भलने का मोका नही दे रही है । लगातार लोग कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे है । विधायक बलदेव तोमर की पद यात्रा के दौरान अब 11 परिवारो ने कांग्रेस छोड़ी जिसमे बड़यार से चमेल सिंह बिरसांटा, देवनल से धौंगु राम, दुला राम, लगनु राम, नावणा से राजेन्द्र, भगत सिंह, सुरेश, कृपा राम, विरेन्द्र सिंह, चेत राम और शनाइल से बाबू राम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । विधायक बलदेव तोमर ने सभी का भाजपा में स्वागत किया ।
इस दौरान जगत सिंह नेगी, सुरेन्द्र राणा, कल्याण तोमर, रतन तोमर, अतर सिंह, देवेन्द्र तोमर, राजेन्द्र तोमर, विशन सिंह, कवर सिंह, दलीप सिंह, गंगा राम आदि कार्यकर्ता साथ मौजूद थे ।