(धनेश गौतम ) जोखिम भरी श्रीखंड महादेव यात्रा के तीसरे दिन एक और श्रद्वालु की मौत हो गई है। यात्रा के तीन दिन में ये दूसरी मौत यात्रा के दौरान हो चुकी है। एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि बीते शाम कैथू शिमला निवासी 20 वर्षीय हेमंत कुमार श्रीखंंड यात्रा के दौरान जब भीमतलाई पहुंचा तो युवक की तबियत बिगड़ी। जिसके बाद बेसकैंप में तैनात चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार भी किया गया। लेकिन ऑक्सीजन की कमी होने के चलते युवक की तबियत बिगड़ती गई और युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद युवक को रैस्क्यू टीम द्वारा बेसकैंप सिंघगाड़ लाया गया। युवक के शव का निरमंड अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि तीन दिन में करीब 1500 यात्रियों का पंजीकरण हो चुका है। मेडिकल फिटनेस के बाद ही यात्री हो आगे भेजा जा रहा है। पिछले सात सालों से अब तक श्रीखंड महादेव यात्रा में 25 श्रद्धालुओं की मौतें हो चुकी है। बेहद जोखिम भरी इस यात्रा में देशभर से श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दीदार करना चाहते हैं। लेकिन अधिक उंचाई के चलते हो रही ऑक्सीजन की कमी व भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए बाहरी श्रद्धालुओं को इस बेहद कठिन व जोखिम भरी यात्रा मुश्किलें खड़ी कर रही है। वहीं यात्रियों के अनुकूल वातावरण न होने के चलते भी बाहरी यात्रियों को परेशानी का सबब बन रही है।
लेकिन पिछले 6 सालों से ट्रस्ट के अधीन हो रही यह धार्मिक यात्रा आने वाले समय में प्रशासन व सरकार के लिए भी चुनौती बनती जा रही है। प्रशासन द्वारा आयोजित इस यात्रा में करोडो रूपये खर्च हो रहे हैं लेकिन भविष्य में श्रीखंड यात्रा को सुलभ बनाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं ताकि श्रद्धालु आसानी से अपने महादेव के दीदार कर सकें। उधर उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखण्ड ट्रस्ट के अध्यक्ष यूनुस का कहना है कि श्रीखंड यात्रा से पूर्व हर श्रद्धालु का गहनता से स्वास्थ्य चैकअप व पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी आ रही है।