( अनिल छांगू ) तपोवन धर्मशाला में 13वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ा। सोमवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया और वह वॉकआउट करते हुए सदन से बाहर आ गए व नारेबाजी करने लगे। इस पर विधानसभा सभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि विपक्ष की ओर से नोटिस देने के बाद ही चर्चा होगी।
गौर रहे कि धर्मशाला में छह दिनों तक ये सत्र चलने वाला है और प्रतिपक्ष व विपक्ष में पहले दिन की गहमागहमी शुरू हो गई है. स्मार्ट वर्दी मामले, बाबा रामदेव की लीज पर दी गई जमीन मुद्दे और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने वॉकआउट किया.सदन के पहले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू और विधायक आशा कुमारी पहले दिन सदन में मौजूद नहीं थे. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा इस साल लिए गए कर्ज को लेकर भी सदन का माहौल गर्म होने की उम्मीद है |
जयराम सरकार ने सत्ता में आने पर सात माह में करीब 19248 तबादले किए हैं। इनमें 1139 तबादलों पर कोर्ट से स्टे के आदेश प्राप्त हुए हैं। 31 जुलाई 2018 तक सबसे अधिक तबादले शिक्षा विभाग में हुए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सबसे अधिक 5540 तबादले हुए हैं। 446 तबादलों पर कोर्ट का स्टे लगा है। उच्च शिक्षा विभाग में 4882 कर्मचारियों व अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें 260 पर स्टे लगा है।
पुलिस विभाग में 1987 का तबादला हुआ है और 10 पर स्टे लगा है। स्वास्थ्य विभाग में 1007 का तबादला हुआ है और 112 पर स्टे लगा है। सबसे कम तबादले डीसी बिलासपुर, डीसी कांगड़ा, डीसी लाहुल स्पिीति व गृह रक्षा विभाग में हुए हैं। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार के अतरांकित प्रश्न के जवाब में दी।