( धनेश गोतम ) जिला कुल्लू में मई माह से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कुल्लू पुलिस ने ट्रैफिक प्लान को भी तैयार कर लिया है और अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भी कुल्लू बुलाया गया है। पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस कर्मियों को दो माह तक अवकाश भी नही दिया जाएगा। ताकि कुल्लू मनाली की सडकों पर ट्रैफिक व कानून की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके।
वहीं, कुल्लू पुलिस ने पर्यटन सीजन के लिए बटालियन से भी अतिरिक्त पुलिस जवानों को भी बुलाया गया है। गौर रहे कि मई माह में मैदानी राज्यों में गर्मी का पारा चढते ही देश भर के सैलानी कुल्लू मनाली का रूख करते है। ऐसे में कई बार पर्यटकों को लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति से गुजरना पडता है। बीते साल भी कुल्लू मनाली में करीब 35 लाख देशी-विदेशी पर्यटकों ने घाटी में दस्तक दी थी। वहीं, इस बार कुल्लू-मनाली के मुख्य मार्ग पर फोरलेन का निर्माण होने से समस्या और भी विकट होगी।
इसके अलावा पर्यटन स्थलों में पुलिस की तैनाती की जाती है। पर्यटन सीजन के दौरान कुल्लू-मनाली में वीवीआईपी मूवमेंट भी अधिक रहता है। जिनकी सुरक्षा के लिए भी पुलिस की जरूरत रहती है। इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने जिला के सभी पुलिस थानों, चौकियों और पुलिस लाइन के पुलिस जवानों को भी आने वाले पर्यटन सीजन को देखते हुए छुट्टियां नहीं मिलने को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरान पुलिस जवानों को मात्र आपातकालीन समय में ही अवकाश मिलेगा।
वहीं, एसपी कुल्लू शालिनी ने कहा कि जिला में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को इसके बारे में सूचित कर दिया है। आगामी पर्यटन सीजन में कुल्लू-मनाली व जिला के अन्य पर्यटन स्थलों में सैर सपाटे को आने वाले सैलानियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, पर्यटन सीजन के लिए बटालियन से अतिरिक्त पुलिस के जवानों की मांग की गई है।