भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के सभी 538 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम आवश्यक मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाएगी । इसके अतिरिक्त शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर का प्रावधान किया गया है ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी0सी0 बडालिया ने गत दिवस यहां निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए दी ।
उन्होने कहा कि निर्वाचन एक संवेदनशील कार्य है और सभी अधिकारियों को अपने दायित्व का निर्वहन निष्पक्षता, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ किया जाना चाहिए । उन्होने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता के लगने के उपरांत निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी । उन्होने कहा कि 538 मतदान केंद्रों मे से 267 पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को वीवीपेट बारे जानकारी प्रदान कर दी गई है और अन्य पोलिंग बूथ पर यह कार्य प्रगति पर है ।
उन्होने अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव संबधी अनुमति इस बार ऑन-लाईन ही प्रदान की जाएगी । प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी से किसी प्रकार की अनुमति के लिए ऑन लाईन आवेदन करना होगा और उन्हें अनुमति भी ऑन लाईन प्रदान करनी होगी । उन्होने जानकारी दी कि प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के दौरान अलग बैंक खाता खोलना होगा और 20 हजार से अधिक लेनदेन चैक के माध्यम से किया जाएगा । उन्होने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्वाचन से संबधी सभी पहलूओं को बारीकि से बताया जाए कि चुनाव के दौरान क्या किया जा सकता है और क्या नहीं ।
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव संबधी जानकारी एवं शिकायत समस्या की सूचना देने के लिए जिला मुख्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा जोकि राऊंड द क्लॉक कार्य करेगा । इसके अतिरिक्त उप मण्डल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएगें ।
उन्होने कहा कि जिला में स्वीप कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा तथा इस कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं को मताधिकार के बारे जानकारी और चुनाव में वोट डालने के लिए जागरूक किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए भी एमसीएमसी का गठन कर दिया गया है इसके अतिरिक्त वीडियो विविंग समिति , फलाईग स्क्वैड इत्यादि का गठन कर दिया गया है । उनके द्वारा अधिकारियों को चुनाव संबधी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की गई । उन्होने स्पष्ट किया कि सभी समितियां चुनाव आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरांत ही क्रियाशील होगी ।
कार्यशाला में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, जिला में सभी एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों ने भाग लिया ।