(जसवीर सिंह हंस ) पिछले कई महीनो से सिरमौर पुलिस ने नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | ये सब युवा आई.पी.एस अधिकारी व सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी के नेत्रत्व में ही सफल हो पाया है | युवा अधिकारी रोहित मालपानी ने नशे पर लगाम लगाने के पुलिस को कड़े निर्देश दे रखे है | पीछे दिनों ही राजगढ़ व सराहां में चरस की बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है | व पोंटा साहिब में भी शराब व स्मेक सहित अन्य नशों के बड़े कारोबारियों को पकड़ने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की है |
आज पुलिस थाना शिलाई के तहत रोहनाट में सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने हेलिपैड के समीप चरस तस्कर को पकडने में सफलता हासिल की है। गुप्त सुचना के आधार पर SIU टीम की तलाशी ली तो उसके पास से 2. 251 किलोग्राम चरस बरामद की | इस चरस तस्करी का भांडाफोड़ करने वाली टीम का नेत्रत्व ASI राजेंदर कर रहे थे व SIU टीम में हेड कांस्टेबल हरी चंद हेड कांस्टेबल विकास कांडा , कांस्टेबल सनी व रिजमान अली शामिल थे |
आरोपी राहुल कुमार उम्र 21 साल पुत्र बिशन सिंह निवासी जुब्ल्ली कुपवी शिमला के पास से केरी बैग की जांच के दौरान बैग से अवैध रूप से ले जाई जा रही 2. 251 कि.ग्राम चरस बरामद की गई है जो वो आगे सप्लाई के लिए ले जा रहा था । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। एसपी रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जायेगा व पूछताछ की जाएगी की ये चरस वो कहा से लाया था व कहा सप्लाई करने वाला था |