पांवटा साहिब के भंगानी की रूखसार आरा मशीन पर एस आई यु ने छापा मारा है । छापे के दौरान 482 पेड़ बरामद हुए है। जिसमें 178 पेड़ खैर के बताएँ जा रहे है। वही इन पेड़ों की जानकारी फिलहाल फोरेस्ट विभाग को भी नहीं है। भंगानी आरा मशीन पर नाहन से SIU टीम ने फोरेस्ट विभाग के साथ छापे मारी की है।
इस दौरान टीम Siu Inc. मनोज कुमार, Hc पंकज, Hc वेद प्रकाश सहित फोरेस्ट गार्ड़ सुशील तोमर गार्ड धनवीर सिंह मौके पर मौजूद रहे। जांच में 178 पेड़ खैर व 304 पेड़ कोकाट के बरामद हुए है । वहीं फोरेस्ट विभाग के भंगानी आरओ ने अब इन पेड़ों की जांच के लिए कहा है ।
अवैध वन कटान के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भंगानी वन क्षेत्र की पंचायत प्रधान निंद्रो देवी ने बताया की है रुखसार आरा मशीन के संचालक अवैध कटान में संलिप्त रहते हैं गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रुखसार आरा मशीन की मालकिन का पति कई तरह के अवैध कटान में संलिप्त है विभाग से मिलकर जंगलों में खैर सहित अन्य पेड़ों का बड़े पैमाने पर अवैध कटान कर रहा है प्रधान निद्रो देवी ने प्रशासन से मांग की है कि अनीस के के मामले को गंभीरता पूर्वक लिया जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अम्ल में लाई जाए
इस मामले में आरओ बलदेव ठाकुर ने कहा कि रुखसार आरा मशीन की समय-समय पर जांच की जाती है SIU द्वारा पकड़ी गई लकड़ी की सत्यता के जांच की जाएगी ।वहीं रुखसार आरा मशीन के संचालक रुखसार के पति अनीस अहमद ने कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष से फंसाया जा रहा है उनके पास घर सहित सभी प्रकार के पेड़ों की आज्ञा पत्र है और विभाग की आज्ञा मिलने के बाद ही पेड़ों को काटा गया है।