(जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर पुलिस की एस आई यु टीम ने पांवटा के शिवपुर में अवैध शराब की खेप बरामद की है, । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मुकेश कुमार पुत्र मदन पाल निवासी बरोटीवाला शिवपुर के घर में बनी गोशाला से 216 बोतल देसी शराब हरियाणा मार्का , 71 बोतल अंग्रेजी शराब व कुल 287 शराब कि बोतल बरामद की है |
इस टीम में एस आई यु इन्चार्ज ए एस आई मनोज कुमार , हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल , हेड कांस्टेबल राम कुमार , वेद प्रकाश , कांस्टेबल सनी व शामिल थे | पुलिस के अनुसार आरोपी हरियाणा से अवैध देसी शराब यहां लाकर बेचता था | मामले की पुष्टि करते हुऐ सिरमौर के पुलिस अधीशक रोहित मालपानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।