(शशि राणा )हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा की रक्कड़ तहसील के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेटी और उच्च विद्यालय पुनणी में आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सलेटी विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर परेड निकाली गई। अंत में विद्यालय सलेटी के प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।
वहीँ पुनणी विद्यालय में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखपाल सिंह ने
ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुखपाल सिंह सहित संतोष स्याल, अशवनी शर्मा, प्रदीप कुमार, फ़तेह चन्द, महिंद्र सिंह, पवना देवी, कुलदीप कुमार, संतोष कुमार समस्त स्टाफ माजूद रहा। इस मौके पर मुख्यध्यापक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्कूल से जाने के बाद अपने घर पर भी स्वच्छता बनाए रखें।
मुख्यध्यापक ने इस मौके पर संविधान व गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए सभी को अपने कर्तव्य पूर्ण करने का संदेश दिया।