( जसवीर सिंह हंस ) स्टेट नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल यूनीट ने एक व्यक्ति को 7 किलो 56 ग्राम चरस सहित धरा है। पुलिस थाना चुवारी में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सोमवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को टीम करीब 12 :40 बजे बही कोटी से तिस्सा मार्ग पर लगाये गये नाके पर थी तो एक व्यक्ति बनिखेत से पठानकोट कि और कार नबर pb 02 bt 4588से आ रहा था। शक होने पर कार की तलाशी ली गई तो उसमे से उपरोक्त सामान मिला वा टीम ने मुस्तैदी से आरोपी को धर दबोचा
टीम ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दिलीप कुमार पुत्र बोधराज निवासी अमृतसर के रूप में बताई। पुलिस ने इसके खिलाफ थाना चुवारी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. । वही एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है