( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन के पुराने बस अड्डे से प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की इलैक्ट्रिक वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि ये इलैक्ट्रिक वैन जहां नगरवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएंगी वहीं ये प्रदूषण कम करने में भी सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जि़लों एवं महत्वपूर्ण शहरों में इलैक्ट्रिक वैन सुविधा आरंभ करने का निर्णय लिया है। समय तथा मांग के अनुसार प्रदेश में इन वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण सभी के लिए प्रमुख चुनौती बनकर उभरा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह आवश्यक है कि विभिन्न माध्यमों से फैलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि वाहनों की बढ़ती संख्या पर्यावरण प्रदूषण का एक मुख्य कारण है। इलैक्ट्रिक वैन प्रदूषण रोकने में कारगर सिद्ध होंगी। उन्होंने पथ परिवहन निगम को निर्देश दिए कि इन इलैक्ट्रिक वाहनों की समय सारिणी एवं पथ संचालन मांग के अनुरूप हो। प्रदेश पथ परिवहन निगम सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के. धीमान ने कहा कि यह सेवा मुद्रिका रूप में चलाई जाएगी।
आरंभ में सोलन शहर में दो इलैक्ट्रिक वाहन लोगों को सुविधा प्रदान करेंगे। पहले इलैक्ट्रिक वाहन का रूट बसाल-पुराना बस अड्डा, क्षेत्रीय अस्पताल होते हुए डमरोग तथा दूसरे वाहन का रूट शामती से घट्टी वाया क्षेत्रीय अस्पताल होते हुए पुराना बस अड्डा रहेगा। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रिक वाहन में 4 किलोमीटर तक 10 रुपये, 7 किलोमीटर तक 15 तथा 10 किलोमीटर तक 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। जि़ला सोलन भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, राज्य भाजपा सचिव रतनपाल, सोलन से विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, सोलन मंडल भाजपा अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जि़ला भाजपा उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, जि़ला भाजपा महामंत्री नरेंद्र शर्मा एवं संजीव कश्यप, जिला भाजपा सचिव तीर्थानंद भारद्वाज एवं विवेक डोभाल, बीडीसी कण्डाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, भाजपा सोलन मंडल के महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता एच.एन. कश्यप एवं वीरेंद्र सूद, राकेश शर्मा, उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन नरेंद्र चौहान, उप पुलिस अधीक्षक अमित ठाकुर, अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वे माह में दो बार जि़ला मुख्यालय सोलन में जनसमस्याएं सुनेंगे। डॉ. सैजल आज परिधि गृह सोलन में जनसमस्याओं के निवारण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आम आदमी को उसके घरद्वार के समीप आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने एवं उनकी समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं माह में दो बार जिला मुख्यालय पर जनसमस्याओं का निवारण करेंगे। इस अवसर पर जि़ले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि अनेक समस्याएं क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत अधिकारियों के सहयोग से शीघ्र हल की जा सकती हैं। इस दिशा में अधिकारियों को न केवल संवेदशील बनना होगा अपितु अपने कार्य का समयबद्ध एवं त्वरित निदान भी सुनिश्चित बनाना होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनको दिया गया विभाग आमजन को लाभ पहुंचाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण है। उनका विभाग शीघ्र ही बजट में दी गई योजनाआंे एवं घोषणाओं को आमजन के कल्याण के अनुरूप अमलीजामा पहनाएगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार समय-समय पर जि़ले के विभिन्न क्षेत्रों में जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित करें। इन शिविरों का समुचित प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इनमें पहुंचकर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत तोप की बेड़ के बाल किशन सुपुत्र रतन चंद को उपचार के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय से उपचार की पूरी जानकारी एवं प्राक्कलन मिलने पर उक्त व्यक्ति को मुख्यमंत्री राहत कोष से पूरी धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कसौली विधानसभा क्षेत्र के बोहली-आंजी में विभिन्न जल भंडारण टैंकों के शीघ्र जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए।
डॉ. सैजल ने नगर निगम सोलन संघर्ष समिति की सोलन में नगर निगम बनाने की मांग पर कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जाएगा। जि़ला सोलन भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, राज्य भाजपा सचिव रतनपाल, सोलन से विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, सोलन मंडल भाजपा अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जि़ला भाजपा उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, जि़ला भाजपा महामंत्री नरेंद्र शर्मा एवं संजीव कश्यप, जिला भाजपा सचिव तीर्थानंद भारद्वाज एवं विवेक डोभाल, बीडीसी कण्डाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, भाजपा सोलन मंडल के महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता एच.एन. कश्यप एवं वीरेंद्र सूद, राकेश शर्मा, नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन नरेंद्र चौहान, उप पुलिस अधीक्षक अमित ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि खेल एवं व्यायाम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। डॉ. सैजल आज यहां सोलन जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों एवं अन्यों को संबोधित कर रहे थे।डॉ. सैजल ने कहा कि खेल एवं व्यायाम व्यक्ति को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में सक्रिय एवं समुचित भागीदारी निभा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल एवं व्यायाम आज के भागदौड़ के जीवन में तनाव को कम करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए।
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समग्र विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण में विशिष्ट भूमिका निभाती है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि पत्रकार न केवल समाज के सजग प्रहरी हैं अपितु लोकतंत्र का महत्वपूर्ण चौथा स्तंभ भी हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी एवं अपने समाचारों के माध्यम से समाज की विकृतियों और असमानताओं को दूर करने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने सदैव ही समाज को सही दिशा दिखाई है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे सच को सामने लाने में कोताही न बरतें और जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को भी समय-समय पर सही फीडबैक देते रहें। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाते रहेंगे। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से आयोजन के लिए 31 हजार रुपये प्रदान करने की भी घोषणा भी की। सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप ने इस अवसर कहा कि संपूर्ण विकास एवं स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक हैैं। उन्होंने कहा कि सभी को नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए और योग्यता एवं समयानुसार विभिन्न खेलों में भाग लेना चाहिए।
पत्रकार यशपाल कपूर तथा विशाल वर्मा ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सोलन भाजपा मंडल के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा महामंत्री संजीव कश्यप, जिला भाजपा सचिव विवेक डोभाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक सोलन अमित ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान सोलन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेश पाल, अन्य पत्रकार तथा गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।