हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जिले के ओझघाट में यह हादसा हुआ है | बह करीब दस बजे दोनों साहिल की पल्सर मोटरसाइकिल नंबर एचपी-64-8775 पर सवार होकर शूलिनी विवि जा रहे थे। इसी बीच विवि के पास ही सामने से आ रहे एलपी ट्रक नंबर एचपी 63 बी-2051 के साथ मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार सिर के बल सड़क पर गिरे और मौके पर ही दोनों ही मौत हो गई। ,
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए, जबकि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया है, लेकिन उसे कुमारहट्टी के पास दबोच लिया गया है |
मृतकों की पहचान आशीष त्यागी पुत्र रविंद्र सिंह निवासी मोहन गार्ड उत्तम नगर नई दिल्ली और साहिल ठाकुर पुत्र नेकराम ठाकुर निवासी गांव एवं डाकघर मकैड़ी तहसील जोगेंद्रनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। आशीष शूलिनी यूनिवर्सिटी में बीटेक चतुर्थ सत्र का छात्र था और चंबाघाट में रह रहा था। साहिल होटल प्रबंधन का कोर्स कर रहा था और आईटीआई कॉलोनी सोलन में किराये पर रहता था।
वहीं, पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में ले लिया है. जांच की जा रही है. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। एसपी मधुसूदन ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया था। आरोपी चालक को सराहां से गिरफ्तार कर लिया है। चालक हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया था। कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।