विधान सभा अध्यक्ष ने नगर पालिका के कार्यक्रम को बना दिया भाजपा पार्टी का कार्यक्रम , मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के किये कामो का किया शिलान्यास

(जसवीर सिंह हंस ) अजय सोलंकी ने मिडिया में बयान जारी कर कहा कि मुख्य मंत्री नाहन की जनता को कुछ भी सौगात नही दे पाए । आदरणीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जी का दौरा सिरमौर ज़िला के नाहन क्षेत्र में आये यहां के स्थानीय लोगो को बहुत ही उम्मीदे थी । परंतु मुख्यमंत्री उमीदों पर खरे नही उतरे ।

क्योंकि जिन कार्यों का उदघाटन किया गया और व कार्य करने का आश्वासन दिया गया । वह पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्य थे जैसे कि नाहन में फायर स्टेशन , प्रेस क्लब ,I.T.I    बनकला ग्राम पंचायत का पुल , सकेती वैली का शिलान्यास इत्यादि , यह सभी कार्य पूर्व में कांग्रेस सरकार के चलाये हुए थे । इनमें राशि खर्च का प्रबन्ध भी कांग्रेस सरकार ने किया हुआ था । जिन स्कूलों के मुरमतों के लिए राशि दी गयी वह इतनी कम हैं उससे मुरम्मत पूर्ण रूप से नही हो सकती।

You may also likePosts

नाहन की जनता समझदार व पढ़ीलिखी जनता हैं उनको ज्ञात हैं कि जितने भी कार्यों का उदघाटन हो रहा हैं वह पूर्व की हिमाचल प्रदेश सरकार ने किए हैं कांग्रेस पार्टी बोलती कम हैं और कार्य करने की क्षमता रखती हैं नाहन की जनता मुख्यमंत्री के दौरे से निराश हैं । क्योंकि मुख्यमंत्री महोदय का थैला ही खाली था उनके पास देने को बहुत कुछ था परंतु वह कुछ भी नही दे पाए ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी पशुऔषधल को अपग्रेड कर पशु चिकित्सालय में बदलना कांग्रेस सरकार ने ही स्वकृत किया था |

ग्राम पंचायत सुरला वह कोलर में प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति पूर्व  में कांग्रेस सरकार की हैं । उपरोक्त सभी कार्य कांग्रेस सरकार के समय के चले हुए हैं । पीने के पानी स्कीम का कार्य भी कांग्रेस सरकार की ही देन हैं 31-3-2018 को यह कार्य पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने यह कार्य पूर्ण कर देना था जिससे नाहन में पानी की समस्या से निजात मिल जाता परन्तु कांग्रेस के सत्ता में ना आने के कारण यह स्कीम 31-3-2018 को पूर्ण नही हो पाई ।

सड़को की जितनी भो स्कीम हैं वह कांग्रेस सरकार के समय की हैं नाहन की जनता को जो ऊंठ के मुँह मन ज़ीरा दिया गया इसका जवाब 2019 के लोक सभा के चुनाव में इसीकी प्रतिपूर्ति करेगी । जैसे नगर पालिका के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम था।इस कार्यक्रम के लिए जनता में बड़ा उत्साह था परंतु इसको भी विधान सभा अध्यक्ष राजीब बिंदल  ने भाजपा पार्टी का कार्यक्रम बना कर आम जनता जो इस कार्यक्रम को देखना व मनाना चाहती थी, को इस कार्यक्रम से दूर कर दिया।ये बड़ा चिंता का विषय है ,ऐसे कार्यक्रमों का राजनीतिक करण नही होना चाहिए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!