( धनेश गौतम )साउथ इंडिया के पत्रकारों का नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने कुल्लू पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। पश्चिम भारत के केरला राज्य के इडूक्की प्रेस क्लब का 18 सदस्य का दल पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली पहुंचा।
यह दल केरला सरकार की ओर से स्टडी टूर पर आजकल भारत के भ्रमण पर है। कुल्लू पहुंचने पर प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू व नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन हिमाचल राज्य ने पत्रकारों के इस दल का भव्य स्वागत किया। यहां सहकार भवन सरवरी कुल्लू में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पत्रकारों के इस दल का कुल्लवी परंपरा के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब इडूक्की के सचिव एमएन सुरेश ने कुल्लू और केरला के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केरला सरकार की तर्ज पर हिमाचल सरकार को भी पत्रकारों को हर सुविधा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केरला सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बेहद सम्मान करती है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब इडूक्की के प्रधान अशरफ ने कहा कि केरला सरकार वहां के एक-एक जोन के पत्रकारों के स्टडी टूर पर 40-40 लाख खर्च करती है। इसके अलावा सरकार द्वारा हर पत्रकार को 10 हजार की प्रति माह पैंशन दी जाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल आकर उन्हें बड़ा दुख होता है कि यहां की सरकार पत्रकारों को मान्यता के अलावा कुछ भी नहीं देती है।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों से अपील की है कि वे यह मांग उठाएं कि हिमाचल सरकार भी केरला की तर्ज पर पत्रकारों को सुविधा दें। इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने केरला के पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से भी केरला के तर्ज पर पत्रकारों को सुविधा देने की आवाज समय-समय पर उठाई जाती है।
उन्होंने खुशी जाहिर की कि नॉर्थ और साउथ के कलम के प्रहरियों का संगम हुआ है और इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे। उन्होंने खुशी जाहिर की कि नॉर्थ इंडिया के पत्रकार कुल्लू-मनाली आकर प्रेस क्लब कुल्लू को नहीं भुलता है और यहां से शिष्टाचार भेंट करके केरला जाकर यहां का प्रचार-प्रसार करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले मल्लापुरम प्रेस क्लब व छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के साथ भी कुल्लू प्रेस क्लब की बैठकें हो चुकी है।
इस अवसर पर डीपीआरओ कुल्लू शेर सिंह शर्मा व प्रेस क्लब कुल्लू के वाइस चेयरमैन आशीष शर्मा ने भी केरला के पत्रकारों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन के पदाधिकारी संतोष धीमान, रेणुका गौतम, सुरेश शर्मा, निर्मला ठाकुर, प्रेमलता, सुनील शर्मा, मुनीष, कमल, अजय आदि भी उपस्थित रहे।