(विजय ठाकुर) राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप पठानिया बुधवार को ग्राम पंचायत वलाना के गांव वासां स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे ! इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और कार्यकर्ताओं में उत्साह भी भरा! कुलदीप पठानिया का वहां पर जोरदार स्वागत किया ! इस मौके पर लोगों ने शहीद जगदीश चंद केनाम पर सड़क बनवाने तथा उसके नाम पर शहीद स्मारक तथा एक गेट बनवाने की मांग की जिस पर कुलदीप पठानिया ने हामी भरी!
कुलदीप सिंह पठानिया ने यह भी बताया कि इलाके के एक पुल के निर्माण के लिए अढ़ाई करोड़ रूपयों की राशि का प्रावधान रखा गया है और लोगों की सुविधा हेतु गोला – व्यौरा तक के लिंग रोड़ के निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू करवाने की बात भी कही! लोगों को संचार सुविधा मिले इसके लिए इलाके में मोबाईल टावर लगवाने का प्रयास किया जा रहा है! और बताया कि इलाके के मिडल स्कूल को हाई स्कूल में तबदील किया जाएगा ! इस मौके पर मनोज महाजन, कृष्ण चंद चेला, हरनाम सिंह, राम प्रसाद, टेकचंद, मोहिंद्र सिंह, मदन सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे!