( जसवीर सिंह हंस ) जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला सिरमौर मंे अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण हेतु कम्पयुटर एप्लीेकेेशन व समवर्गी क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अतंर्गत पीजीडीसीए,डीसीए,टैली के प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे तथा जिसके लिए कॉउसलिंग 27 अप्रैल 2018 को निर्धारित की गई थी वह किन्ही अपरिहार्य कारणों के मध्यनजर स्थागित कर दी गई है
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचितजनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक/ दिव्यांग/विधवा वर्ग तथा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे चयनित परिवारों के सदस्य हो अथवा माता-पिता/संरक्षक की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हो आवेदन कर सकते है
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, हिमाचली प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण, मृत्यु प्रमाण पत्र, बी0पी0एल प्रमाण पत्र तथा कम्पुयटर टाईपिंग का कोर्स उम्मीदवार ने किया हो वह प्रमाण पत्रों सहित जिला कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारियों के कार्यालयों में 30 अप्रैल, 2018 तक आवेदन कर सकते है।