( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन व वैली आयरन के बीच विवाद पर विराम लग गया है। इस विवाद को थमाने में मुख्य भूमिका युवा नेता अवनीत सिंह लांबा ने निभाई। यह विवाद भाडे को लेकर उपजा था । जहां एक ओर कम्पनी ने अडियन रूख अख्तियार करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया था वहीं दूसरी ओर ट्रक यूनियन ने भी अडियल रूख अख्तियार कर लिया था। दोनों के बीच मध्यस्थता करते हुए युवा नेता अवनीत सिंह लांबा ने कम्पनी के मालिक से तकरीबन 5-6 बार दिल्ली के चक्कर भी काटे और बीच में बैठकर सुलहनामा करवा दिया।
वीरवार को लाम्बा रिजोर्ट में दोनों पक्षो के मध्य समझौता हो गया। दोनों ने एक दूसरे की शर्ते मानते हुए इलाके में अमन चैन कायम करने हेतु वचनबद्ध हुए। समझौता नामा की एक – एक प्रति मीडिया सहित प्रशासन को देने भी बात कही है। कम्पनी की तरफ से नवीन अगरवाल , अरविन्द बंसल व सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन की तरफ से प्रधान बलजीत सिंह नागरा व जसमेर सिंह भूरा अआदी उपस्थित थे |