( जसवीर सिंह हंस ) स्वच्छ शरीर और स्वच्छ वातावरण में ही ईष्वर वास करते है प्रत्येक दिन स्वच्छता के लिए समर्पित होना चाहिए यह उद्गार विधायक बिलासपुर सदर सुभाश ठाकुर स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाडे़ के षुभारम्भ अवसर पर प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे वातावरण की स्वच्छता के लिए अपना योगदान दें ताकि सुन्दर स्वच्छ व स्वस्थ हिमाचल की परिकल्पना साकार हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए किसी विषेश दिन या आयोजन की प्रतिक्षा न करें आपितु समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहण करते हुए अपना कर्तव्य निभाए।
उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के अन्तर्गत जिला के सभी प्राकृतिक जल स्त्रोतों, जल भण्डारण टैकों तथा सार्वजनिक स्थालों की नालियों की सफाई सुनिष्चित बनाई जाएगी तथा स्वच्छ जल हेतु प्रयोगषालाओं में पानी के सैम्पल भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी महामारी न पनप सके। उन्होंनें आमजन से आग्रह किया कि वह लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करें। सुभाश ठाकुर ने कहा कि इस पखवाड़े में आमजन को खुला षौचमुक्त करने के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के अतिरिक्त तरल और ठोस कचरा प्रबन्धन तथा उसके निपटान व व्यक्तिगत स्वच्छता और हाथ धोने की वास्तविक प्रक्रिया की भी जानकारी देना सुनिष्चित बनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.वी.के.चैधरी ने जानकारी देते हुए कि एक अप्रैल से पंद्रह अप्रैल तक मनाया जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छ भारत मिषन के तहत बिलासपुर जिला को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा इसके तहत क्षेत्रीय चिकित्सालय से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक के सभी स्वस्थ्य संस्थानों की सफाई व्यवस्था सुनिष्चित बनाई जाएगी तथा मरीजों व तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंनें कहा कि सात अप्रैल को लोगों को स्वच्छता से सिद्धी विशय पर जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर विधायक सुभाश ठाकुर द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता षपथ भी दिलवाई गई।इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधीक्षक आर.के.आहलुवालिया, डाॅ.सतीष षर्मा, गृह रक्षा विभाग के जवान, स्वयसेवी संस्थाओं के सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग षामिल रहे।