पांवटा साहिब : व्यक्ति ने की फांसी लगाकर आत्महत्या |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रणजीत पुत्र दाता राम उम्र करीब 35 वर्ष जात बंजारा निवासी केदारपुर शादीशुदा था व  भुपुर में अमरजीत सिंह की हार्डवेयर  की दुकान पर काम करता था ने शाम को दुकान के पीछे  स्थित गोदाम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली  | मोके पर एक चिटठी लिखी हुई मिली है जिसमे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है व पुलिस का कहना है की व्यक्ति कई दिनों से अपने मकान को लेकर चिंता में दिख रहा था व यही कहता था की मेरा मकान बनेगा या नहीं  | मामले की पुष्टि SHO मनीष चौहान ने करते हुए कहा की पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारेवाही कर रही है  |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!