पांवटा के बहराल व यमुनाघाट बैरियर पर शनिवार को 4 नकदी मामलों में 13.63 लाख राशि पकड़ी गई। इसमें एक मामले में 8 लाख 96 हजार रुपये दिल्ली निवासी व्यापारी से बरामद की गई। सीमा बैरियर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों व टीम ने राशि बरामद की है।
शनिवार शाम को सीमा बार्डर पर तैनात आईटीबीपी, चुनाव आयोग व पांवटा पुलिस संयुक्त टीम ने साढ़े 13 लाख रुपये 4 मामलों में पकड़े हैं। इसमें बहराल बैरियर पर पकड़े गए दो नकदी राशि मामलों में 1.23 लाख व डेढ़ लाख राशि के सभी दस्वावेज मिल जाने पर राशि लौटा दी गई है। शनिवार को दोपहर यमुनाघाट बैरियर पर टीम ने दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी व्यापारी सौरभ मित्तल पुत्र भारत भूषण की गाड़ी एचआर12वी-5553 को तलाशी के लिए रुकवाया। इस दौरान 8 लाख 96 हजार रुपये बरामद किए गए।
राशि की व्यापारी कोई आदान-प्रदान की रसीद ही नहीं दिखा सका। नायब तहसीलदार निहाल सिंह ने राशि को एसडीएम पांवटा को सौंप दिया है। उधर, एसडीएम एचएस राणा ने पुष्टि की है। एसडीएम ने कहा कि 8.96 लाख व 1.95 लाख राशि मामलों की कोई रसीद नहीं मिल सकी। इसलिए, राशि जमा करवा दी गई है। जबकि, दो मामलों में पैसे की लेनदेन के रसीद जमा होने पर राशि लौटा दी गई है।