( अनिल छांगू ) विधानसभा फतेहपुर के तहसील कार्यलय में तहसीलदार का पद लंबे अरसे से रिक्त चल रहा है।लोगो को छोटे छोटे कार्य करबाने के लिये दिन लाइनों में लगना पड़ता है।और कई बार तो दो दो दिन चक्र काटने पड़ते है कार्यलय में डाटा ऑपरेटर का पद भी खाली है और क्षेत्र में सात पटवार सर्कल में पटवारी के पद भी रिक्त चल रहे जिसमे वहादपुर,अगाहर,कूट,चुम्भ,लार्थ,समलेट,ओर बरोट है।क्षेत्र के तेज तर्रार नेता एवम शिव सेना के राष्ट्रीय उपद्यक्ष रमेश कालिया का कहना है कि फतेहपुर विधानसभा के लोगो की अनदेखी की जा रही है।
यह के स्थानीय विधायक का लोगो को कोई पता नहीं कहा है ।और कोई भी इस विधानसभा के विकास कार्य को करबाने वाला नही है।लोग विकास कार्य को लेकर परेशान है ।और तहसील कार्यलय में कोई तहसीलदार नही लगाया जा रहा ।हालाकि नायब तहसीलदार दिन भर अधिक ब्यस्त होने के बाबजूद लोगो के कामो को लेट तक निपटारा कर जाता है।वही कालिया ने कहा कि भी दूसरी ओर ब्लाक अधिकारी का भी पद कुछ दिनों से रिक्त चल रहा है ।वहाँ भी लोगो को परेशानी जा सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार फतेहपुर की जनता की परेशानियों को देखते हुये रिक्त पड़े पदों की शीध्र भरे। ताकि हिमाचल के साथ साथ इस फतेहपुर विधानसभा का भी समान विकास हो सके।