( विजय ठाकुर ) भारत के चुनाव आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए 28 तहसीलदारों का तबादला किया है साथ ही नायब तहसीलदार का कार्यभार देख रहे तीन तहसीलदारों को भी बदला है। तबादला किए अधिकारियों को 28 फरवरी तक नई जगह पर ज्वाइन करना होगा।सोलन से नारायण सिंह चौहान को ऊना ,निहरी मंडी से वेद प्रकाश को मनाली, पांगी चंबा से रोशन लाल को खुड़ियां, व नालागढ़ से केशव राम को भरमौर भेजा गया है। बैजनाथ से बचित्र सिंह को ठियोग, नादौन से राजीव ठाकुर को रक्कड़ कांगड़ा, मोरंग से विक्रम जीत सिंह को लड़भड़ोल मंडी, पच्छाद से गुरमीत ग्यालचन को सोलन, नाहन रिकवरी से माया राम को चौपाल,
एच स्टेट कॉपरेटिव बैंक से कश्मीर सिंह को हमीरपुर, भोरंज से अमर सिंह को धर्मशाला, ऊना से विजय कुमार राय को नालागढ़, कुल्लू से अनिल कुमार को केलंग और हमीरपुर से मित्र देव को कुल्लू में तैनाती दी है। आईआरएस स्टेंप सेल प्रदेश सचिवालय से हीरा लाल हिमराल को पच्छाद, पांवटा साहिब से वेद प्रकाश को पालमपुर, स्टेलमेंट नैनाटिक्कर से राज कुमार को पांवटा साहिब, लड़भड़ोल से राजेश कुमार को डलहौजी, स्टेलमेंट शिमला से नारायण सिंह वर्मा को फतेहपुर कांगड़ा, जयसिंहपुर से जगदीश चंद को बलद्वाड़ा मंडी और चिड़गांव शिमला से मुल्तान सिंह बनियाल को झंडूता के लिए बंदला गया है।
कुमारसैन शिमला तहसीलदार राजिंद्र ठाकुर अब बल्ह मंडी तहसीलदार का पद संभालेंगे। तहसीलदार किन्नौर निचार गौतम सिंह कुपवी शिमला के तहसीलदार होंगे। तहसीलदार भुंतर जिला कुल्लू दीक्षांत ठाकुर को थुनाग मंडी में तैनाती दी है। तहसीलदार जोगिंद्रर प्रवीण कुमार को मोरंग किन्नौर के लिए बदला है। थुनाग से मुंशी राम को भुंतर भेजा गया है। बलद्वाड़ा मंडी से दीना नाथ को भोरंज के लिए बदला गया है।
माता ब्रजेश्वरी देवी कांगड़ा मंदिर अधिकारी को भी बदल दिया गया है। मन्दिर अधिकारी कांगड़ा नीलम कुमारी का नादौन के लिए तबादला किया है।तहसीलदार जो नायब तहसीलदार का कार्यभार देख रहे हैं | सब तहसील जुन्गा शिमला से राजीव रांटा को नौराधार सिरमौर, सब तहसील नम्होल बिलासपुर से रमन ठाकुर को निहरी मंडी, सब तहसील भदरौता से मुकुल अनिल शर्मा को सिहुंता के लिए बदला है।