( धनेश गौतम ) विधायक सुरेंद्र शौरी के खिलाफ कुल्लू में बंजार कांग्रेस ने खूब हो हल्ला बोला । पार्टी कार्यालय से लेकर एसपी कार्यालय तक रैला का आयोजन किया और धरना दिया। कांग्रेसियों ने बंजार के विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि विधायक की तानाशाही वे नहीं चलने देंगे। रैली को संबोधित करते हुए मंडी लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि बंजार में स्थानीय विधायक सुरेंद शौरी ने वहां के कॉलेज के छात्रों पर पुलिस में मामले दर्ज करवाए है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के वार्षिक समारोह में विधायक सुरेंद्र शौरी को चीफ गेस्ट बुलाया था और विधायक ने हामी भरी थी लेकिन विधायक इस कार्यक्रम में शरीक होने वहां नहीं पहुंचे बल्कि उसी समय कुल्लू कॉलेज में शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जब इस बात का पता वहां के छात्रों को लगा तो उन्होंने इस बात का विरोध प्रदर्शन कॉलेज परिसर में किया। लेकिन विधायक के इशारे पर पुलिस ने 14 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि विधायक ने तानाशाही रवैया अपनाकर लोकतंत्र में मिली स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सबका हक है। छात्रों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार विरोध किया है और किसी भी तरह तोड़-फोड़ या फिर सरकारी संपति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अब छात्रों पर माफी मांगने का दबाब बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माफी छात्र नहीं मांगेगे बल्कि सैंज की जनता व उन छात्रों से विधायक को माफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर उन छात्रों के खिलाफ हुई एफआईआर रद्द नहीं की गई तो बंजार की आम जनता के साथ विशाल आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधायक के इस तानाशाही रवैए से 14 छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। इस अवसर पर उनके साथ गोविंद सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष वीसीसी, मोहिंद्र शशी महासचिव वीसीसी, बुद्धि सिंह जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति, टीसी महंत उपाध्यक्ष वीसीसी, महेश शर्मा महासचिव वीसीसी, राम कृष्ण चौहान उपाध्यक्ष वीसीसी, अमर ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता इंटक, सूरजमणी प्रधान न्यूल, सुनिता, टेक सिंह ठाकुर किसान कांग्रेस जिला कुल्लू, धनी राम, जसवंत, सुभाष नेगी, गोपाल शर्मा, जय ललिता एनएसयूआई उपाध्यक्ष जिला कुल्लू, पवन, सूरज दयाल,धनवीर एनएसयूआई उपाध्यक्ष जिला कुल्लू, विजेंद्र पंडित युवा कांग्रेस महासचिव जिला कुल्लू उपस्थित रहे।