(अनिलछांगू) वन काटुओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें तीन कर्मी घायल हुए हैं। घायल कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो वन काटुओं को 140 मोछों से लदे टैपों के साथ धर-दबोचा है। जबकि दो दर्जन से अधिक वन काटू भागने में कामयाब रहे।
जानकारी के अनुसार बीट स्थाना के बनसाविलयां के जंगल में खैर की लकड़ी का अवैध कटान चल रहा था। यहां पर वन काटुओं ने करीब पांच दर्जन खैर के पेड़ों को काट जमीदोज कर डाला, जब वन काटू गाड़ी खड़ी कर काटे हुए खैर के मोछों को भर कर दूसरी जगह पर खैर काटने जा रहे थे तो वन विभाग को इसकी भनक लग गई। इस पर वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को लेकर स्थाना-खटियाड़ रोड के दोनों तरफ नाका लगा दिया।
उधर, वन काटुओं को भी इसकी भनक लग गई और वे काटे हुए खैरों को छोड़ कर खैर से भरा आधा टैंपो लेकर भागने लगे। इस पर वन विभाग की टीम ने अपनी कार टैंपो के पीछे दौड़ा दी। पीछे विभाग की गाड़ी को आता देख वनकाटूओं ने अपने टैंपो से खैर के मोछों को वन विभाग की टीम के आगे व गाड़ी पर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान वन विभाग टीम के रविन्द्र, प्रीतम व रुमेल को गम्भीर चोटें आई हैं।
तभी दूसरी तरफ लगाए नाके पर भाग रहे वन काटूओं को जैसे- तैसे काबू कर लिया गया। दो वन काटुओं के साथ खैर के मोछों से लदे टैंपो को टीम ने जब्त किया है, जबकि ड्राइवर सहित करीब दो दर्जन वन काटू भागने में कामयाब हो गए। हालत यह है कि जहां से वन तस्करों को दबोचा है उस जगह पर खैर के मोछों के ढेर लगे हुए थे। वन काटुओं के पास से लकड़ी काटने वाले करीब आठ आरे (डमरे) व औजार भी मिले हैं।