बद्दी पुलिस ने तेंदुए खाल तस्करी के आरोप में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

( सुरिन्देर सिंघ सोनी ) बददी में तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को धर दबोचने में सफलता हासिल की हैं। मंगलवार शाम एसएचओ बददी मस्त राम की अगुवाई में पुलिस टीम जब बददी बस स्टैंड के पास गशत पर थी तो इसी दौरान बाईक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, जिस पर पुलिस कर्मियों को उनकी हरकत पर शक हुआ और उन्हें पीछा कर दबोच लिया। जब उनके पास के एक बैग की छानबीन की गई तो उसमें से उन्हें तेंदुए की खाल ,कुछ हडिडया मिली। पुलिस कर्मियों ने खाल की पुष्टि करवाने के लिए मौके पर वन विभाग बददी की टीम को तलब किया , जिन्होंने तेंदुए की खाल होने की पुष्टि की । पुलिस टीम ने खाल व अंगों को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों राजू पुत्र दतिया राम, व राम पाल पुत्र दतिया राम निवासी पिंजौर हरियाणा को गिरफतार कर लिया है। बरामद हुई तेंदुए की एक खाल की लंबाई करीब 7 फीट है

https://youtu.be/ISBLV9yAP24

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि दोनों आरोपी तेंदुए की खाल कहां से लाए और इसे किसे बेचने जा रहे थे। पुलिस इस मामले की भी पड़ताल कर रही है कि यह कब से जानवरों की खाल और अंगों की तस्करी के कारोबार से जुडें है। सनद रहे कि बीते सप्ताह  के अरसे में सोलन जिला में तेंदुए की खाल बरामदगी का यह दुसरा मामला है। एसपी बददी गौरव सिंह ने बताया कि वाईल्ड लाईफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!