सेंकडो फुट गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो ड्राईवर की मौत

 

पुलिस थाना भरमौर के तहत एक टाटा सूमो के नाले में गिरने से मौत हो गई। बीती देर रात यह हादसा हुआ है। बहरहाल पुलिस थाना भरमौर में इस बावत मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे वारिसों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोसन गांव का उत्तम टाटा सूमो नंबर एचपी 01डी-5271 पर एक व्यकि्त को लेकर हड़सर रोड़ पर स्थित

सठली की ओर जा रहा था। इस दौरान सठली में व्यक्ति को गाड़ी से उतारने के बाद वह आगे की ओर निकल पड़ा। अलबता वाहन मोड़ते वक्त गाडी अनियंत्रित होकर नीचे की ओर लुढ़क गई। पुलिस के अनुसार गोसन गांव के तरजीब ने सठली से करीब सौ मीटर दौड़ गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी और वह अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद उत्तम का शव नाले में मिला । जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। बुधवार को पुलिस ने भरमौर स्थित सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया है। एसपी चंबा डा. मोनिका का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!