पीडित, व्यथित और प्रताडित महिला को तत्काल न्याय मिले इसके लिए राज्य महिला आयोग प्रयासरत है यह जानकारी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के उदेष्य से नम्होल में आयोजित एक दिवसीय जागरूकता षिविर की अध्यक्षता करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर ने दी। उन्होनें कहा कि प्रताडित महिला को न्याय दिलाने में आगंनबाडी कार्यकर्ता व महिला मण्डल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें है। उन्होंने कहा कि कोई भी पीडित महिला जब आंगनबाडी कार्यकर्ता या महिला मण्डल के सम्पर्क में आती है तो हैल्प लाईन के माध्यम से तत्काल उसका प्रकरण राज्य महिला आयोग तक पंहुचे इसके लिए उन्हें तत्काल प्रयास करने होते है।
डेजी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष के सभी जिलो में चयनित स्वंय सेवी सस्ंथाओ को पंजीकृत किया जाएगा जो प्रताडित महिला तक स्ंवय पहुंच कर घरेलू हिंसा या अन्य प्रकरण को राज्य महिला आयोग तक पंहुचाने में सहयोग करेगीं। उन्होनें आहवान किया कि महिलाओ पर हो रहे अत्याचार या अपराधिक घटना की सूचना देने व रक्षा के लिए प्रत्येक महिला के पास प्रदेष सरकार द्वारा स्थापित किए गए षक्ति ऐप का होना अतिआवष्यक है ताकि समय पडने पर तत्काल महिला को सहायता मिल सके।
उन्होनें कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आषावर्कर प्रदेष सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एंव कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहंुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। योजनाओं को सफल बनाने में आंगनबाडी कार्यकर्ता व आषावर्कर एक सेतू के रूप में सामाजिक कार्य कर रहें है। इस अवसर पर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इससे पूर्व बाल विकास अधिकारी नीलम टाडू ने मुख्यातिथि डा. डेजी ठाकुर को पुश्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन के पष्चात् नायब तहसील दार रमन ठाकुर व स्थानीय प्रधान रणजीत सिंह ठाकुर ने स्वागत सम्बोधन दिया। इस अवसर पर विभिन्न महिला मण्डलों व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी अमर जीत डोगरा ने अनुसुचित जाति- जनजाति अधिनियम, गृह निर्माण व अन्र्तजातिय विवाह, विकलांग विवाह के विशय, उद्योग विभाग के सरवण कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले पवन कुमार ने उज्जवला योजना तथा डिजिटल राषन कार्ड, उपनिदेषक उच्च षिक्षा अमर सिंह ने छात्रवृतियों, उद्यान विभाग के सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा राश्ट्रीय कृशि विकास योजना, जिला कार्यकम्र अधिकारी अन्जू बाला द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, समेकित बाल विकास योजना, बाल बालिका सुरक्षा योजना, पषुपालन विभाग के उपनिदेषक डा. विनोद कुन्दी ने बकरी, मुर्गी व पषुपालन के सन्दर्भ में, स्वास्थ्य विभाग की रोमा षर्मा ने भ्रूण हत्या, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना व इन्द्र धनुश योजना, एसएचओ. पुलिस संजीव द्वारा महिला सुरक्षा अधिनियम, आर्युवेदिक चिकित्सक द्वारा योगपदति के सन्दर्भ में व महिला आयोग के विधी अधिकारी अनुज वर्मा ने एफआईआर व विभिन्न महिला अधिनियमों तथा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।