( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल के जिला सोलन के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसौली से बड़ी खबर आ रही है जहाँ पर अवैध निर्माण को हटाने के दौरान टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग में कार्यरत एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सनसनीखेज वारदात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। इतना पता चला है कि गोली चलाने के बाद नारायणी गेस्ट हाऊस का मालिक फरार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीसी ने अवैध कब्जे हटाने के लिए चार टीमों का गठन किया था। अंतिम समाचार के मुताबिक बड़े स्तर पर होटल मालिक की सर्च शुरू की गई है।
इस बारे जब कसौली के थाना प्रभारी दलीप वर्मा को संपर्क करने का प्रयास किया तो उनकी सांस फूली हुई थी, क्योंकि लगातार आरोपी को दबोचने का प्रयास कर रहे थे। उधर एसपी मोहित चावला ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यही पता चला है कि टीसीपी कर्मी की मौत हुई है, लेकिन पहचान होनी बाकी है। उन्होंने कहा कि केवल इतना पता चला है कि नारायणी होटल के किसी व्यक्ति ने गोली चलाई है। सरगरमी से तलाश की जा रही है।