( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में एक तेज रफ़्तार ने चालक ने सड़क किनारे खड़ी कार स्कूटी व बाइक को टक्कर मार दी | बताया जा रहा है तेज रफ़्तार कार चालक व उसके साथी नशे की हालत में थे | वही इस मामले में पुलिस कोई शिकायत नहीं मिलने व दोनों पक्षों में समझोते की बात कर रही है |
मामला देर रात करीब 11:30 का है जब जस्सी बंगा ने अपनी टाटा इंडिका कार अपने घर के आगे पार्क की हुई थी | व वो अपने साथियों मजिंदर सिंह ( विक्का ) व डब्बू के साथ दूसरी कार में कही से आये थे उसी समय तेज रफ़्तार फोर्चुनर कार चालक जो कि भाटिया टेंट वालो का पुत्र बताया जा रहा है जिसमे उसके साथ अन्य युवक भी सवार थे ने डब्बू को साइड मार दी जिससे वो नीचे गिर गये | इसके बाद वही सड़क किनारे खड़ी कार स्कूटी व बाइक को टक्कर मार दी | इस हादसे में टाटा इंडिका कार व स्कूटी बुरी तरह श्रतिग्रस्त हो गयी | वही एक्सीडेंट के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे एक व्यक्ति को चोट भी आई है व एक व्यक्ति के कपडे भी फट गये |
वही मामल मे क्या पुलिस ने आरोपी चालक व उसके साथ कार में सवार दो अन्य युवको का मेडिकल नहीं करवाना जरुरी समझा क्या जिस फोर्चुनर कार जिससे एक्सीडेंट हुआ अपने कब्जे में लेनी चाहिए थी | पांवटा साहिब में ट्रेफिक सुधर को बात हो रही है तो क्या इस मामले को दो पक्षों का फैसला कहकर छोड़ दिया जाना जरुरी था | कही न कही राजनीतिक दबाव व पैसे का रोब काम आया गया | फैसला कार स्कूटी व बाइक को ठीक करवाने पर हो गया यदि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान हो जाता तो कौन जिम्मेवार था |
अब देखना है कि पुलिस आरोपी कार चालक व उसके दो साथियों के खिलाफ क़ानूनी कारेवाही करेगी या अन्य लोगो के साथ हादसा होने का इन्तजार करेगी | क्यूंकि ऐसे में आरोपी कार चालक व उसके दो साथियों के होसले बढ़ेंगे व अन्य लोगो की जान खतरे में होगी | जहा एक और जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी नशे में वाहन चालको पर कड़ी कारेवाही की बात कर रहे है वही इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी पुलिस ने कोई कारेवाही करे बिना इस मामले को रफा दफा कर दिया |
इस मामले में राजनीतिक रोटिया सेकने विधायक सुखराम चौधरी भी मोके व पुलिस स्टेशन पहुचे व दोनों पक्षों में समझोता करवाया | वही एक्सीडेंट के बाद मोके पर एक्सीडेंट के बाद हाथापाई में एक व्यक्ति के कपडे फट गये व एक व्यक्ति को चोटे भी आई है | मोके पर तनाव होने के बाद डीएसपी प्रमोद चौहान , एस एच ओ अशोक चौहान भारी फ़ोर्स के साथ पहुच गये व स्थिति को संभाला | इस बारे में डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है |