खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि अप्रैल, 2018 तक प्रदेश के उपभोक्ताओं को तीन दालें उपलब्ध करवाई गई तथा मई माह की दालें उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध करवा दी गई हैं। राज्य अनुदानित योजना के तहत दिए जाने वाले खाद्य तेलों को निविदा प्रक्रिया में तकनीकी कारणों से देरी के कारण यद्यपि आपूर्ति में एक माह का विलम्ब हुआ परन्तु मई माह में समस्त उपभोक्ताओं को खाद्य तेल पिछले माह के कोटे सहित उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें खाद्य वस्तुओं की प्राप्ति में कठिनाई आ रही है तो वे अपने ब्लॉक निरीक्षक या ज़िला नियंत्रक को इस बारे में सूचित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए तत्पर है। यदि कोई डिपो धारक खाद्यान्नों के वितरण में अनियमितता करता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।